The farmers movement continues. Meanwhile, farmer leader Rakesh Tikait is addressing the mahapanchayat. On Tuesday, he addressed the Kisan Mahapanchayat of United Kisan Morcha in Sikar, Rajasthan. He said that Delhi should open their ears and listen, these farmers are also the same and tractors will also be the same. This time the call will be for the Parliament. Will go to Parliament by saying This time 40 lakh not 40 lakh tractors will go.
किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित कर रहे है. मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कान खोल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे. अबकी बार आह्वान संसद का होगा. कहकर जाएंगे संसद पर. इस बार चार लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे.
#RakeshTikait #40LakhTractors #oneindiahindi